सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक होंगे कार्यक्रम, अभिषेक गुप्ता
अखनूर/ज्योड़ियाँ 5 जून: जम्मू संभाग के अखनूर सब डिवीजन के क्षेत्र ज्योड़ियाँ में स्थित विश्व प्रसीद शनि धाम में 10 और 11 जून को शनि जयंती पर दो दिवसीय महाउत्सव किया जा रहा है। प्रप्त जानकारी के अनुसार आज शनि देव सेवा समिति ज्योड़ियाँ रेजिस्ट्रेड ट्रस्ट की और से एक बैठक बुलाई गई जिस में यह निर्णय लिया गया 10 और 11 जून को शनि महाउत्सव मनाया जाएगा। समिति के अद्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रति वर्ष शनि जयंती पर यह विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है पिछले वर्ष कोरोना महामारी के चलते इस स्थगित किया गया है।
उन्होंने कहा इस वर्ष को ययन कार्यक्रम होगा सरकार की और से जो एसओपी बनाई गई है उस के मुताबिक किया जाएगा। कार्यक्रम इस प्रकार होंगे 10 जून सुबह शनि देव का महाभिषेक किया जाएगा उस के बाद विशेष कोरोना मुक्त हवन यज्ञ व कन्या पूजन कर भजन कीर्तन का मिष्ठान भोग लगाया जाएगा और 11 जून को शनि देव का विशन लंगर जो पैकिंग में श्रद्धालुओं को नियमों का पालन करवा कर वितरित किये जाएंगे। अभिषेक गुप्तन प्रशासन से मांग की है वह इस कार्यक्रम में समिति का सहयोग करें ता की शनि जयंति पर इस कार्यक्रम को सफल किया जा सके।
इस मौके पर बैठक के दौरान समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। समिति की और से देश विदेश में बैठे शनि देव के अनुयायियों से प्राथना की गई आप सभी इस शुभ अवसर पर अपने घरों में बैठ कर शनि देव की साधना करें ता की जल्द इस कोरोना काल का अंत हो सके। इस के शनि देव जी के मंदिर के भव्य दर्शन महिमा कुलदेव जी के यूट्यूब, फसेबूक चैनल पर प्रसारण के तौर पर कर सकते हैं।