जम्मू कश्मीर (ईन्दु भूषण बाली) तहसील अखनूर के एक मात्र शनिदेव मंदिर ज्यौडियां में आज शनि जयंती के सुभ अवसर पर शनिदेव सेवा समिति छम्ब ज्यौडिया के सदस्यो व ग्राम वासियो द्वारा शनिधाम में पंडितो द्वारा विदिपूर्वक पूजा अर्चना व मत्रौअचाण द्वारा एवम गणेश पूजा की गई जिस में समिति दे सदस्यों व ग्रामवासियो ने बड चड कर हिस्सा लिया / शानिदेव जी की जयती पर पंडितो ने शनिदेव जी के महत्व पर प्रकाश डाला,अंत मे शनिदेव जी के प्रिय अहार (उडद की दाल की खिचडी) का लंगर अयोजीत किया गया, श्रदालुओ ने श्रदा पुर्वक प्रसाद ग्रहण किया,
